highlight

महिला आरक्षण बिल के खिलाफ हैं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जानें वजह

नए संसद भवन में आज पहले दिन की कार्यवाही मे महिला आरक्षण बिल को लेकर चर्चा हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में महिला आरक्षण बिल की पुरजोर वकालत की। पीएम मोदी के भाषण के बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया।

वहीं महिला आरक्षण विधेयक पर लोकसभा में आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप किसे प्रतिनिधित्वत दे रहे हैं? जिनका प्रतिनिधित्व नहीं है उन्हें प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।

हम इस बिल के खिलाफ हैं

आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस विधेयक में बड़ी खामा है कि इसमें मुस्लिमों के लिए कोई कोटा नहीं है। इसलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं।

विधेयक में बताई बड़ी खामी

इस विधेयक में बड़ी खामी यह है कि इसमें मुस्लिमों के लिए कोई कोटा नहीं है। इसलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं।”

Back to top button