
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर केदारनाथ हाईवे पर अगस्तमुनि में अगस्त्य ऋषि की डोली ने जमकर तांडव मचाया। डोली को मंदिर से रवाना होकर अगस्त्य ऋषि के मैदान अगस्त्यमुनि में जाना था, जहां सैकड़ों की संख्या में आंदोलन कर रहे भक्त डोली का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मैदान का गेट उपर से बंद होने से डोली ने अंदर प्रवेश नहीं किया। जिस वजह से गुस्साए श्रद्धालुओं ने खुद ही गेट तोड़ दिया। जिसके बाद डोली ने अंदर प्रवेश किया।
अगस्त्यमुनि में डोली ने किया प्रवेश करने से मना
गौरतलब है कि 15 सालों बाद अगस्त्य ऋषि की डोली यात्रा का आयोजन किया गया था। अगस्त्यमुनि मैदान का गोल गेट नहीं तोड़े जाने पर बुधवार को डोली ने प्रवेश करने से मना कर दिया था। गुरुवार को डोली मैदान में प्रवेश करने के लिए फिर पहुंची, लेकिन गेट न तोड़े जाने को लेकर डोली प्रवेश नहीं कर पाई। जिसके बाद भक्तों में आक्रोश फ़ैल गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही दिवार पर चढ़कर हथोड़े से गेट तोड़ दिया। पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी गेट को तोड़ती हुई नजर आई।
क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे प्रदर्शन
डोली समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में प्रशासन को पहले ही सूचना दी गई थी, मगर प्रशासन ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। इस मैदान पर सरकार की ओर से स्टेडियम निर्माण किया जा रहा है। जिसका अगस्त्य ऋषि की मंदिर समिति और क्षेत्र के लोग लंबे समय से विरोध करते आ रहे है। लोगों का मानना है कि ये भूमि अगस्त्य ऋषि के मंदिर की है. इसी के चलते लंबे समय से यहां पर धरना प्रदर्शन भी चल रहा है।
गेट टूटने के बाद किया डोली ने प्रवेश
घंटों की मशक्कत के बाद गुस्साए श्रद्धालुओं ने गए को तोड़ा। जिसके बाद मैदान में मुनि महाराज की डोली ने प्रवेश किया। साथ ही गेट तोड़ने के बाद हजारों की संख्या में भक्तों ने भी मैदान में प्रवेश किया। जिसके बाद 3 घंटे से केदारनाथ हाईवे पर लगा जाम खुला। बता दें महाराज की डोली को रास्ता न मिलने पर प्रशासन और भक्तों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।