
अगस्त्यमुनि में डोली विवाद अब बढ़ता नजर आ रहा है। रुद्रप्रयाग के डीएम प्रतिक जैन ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी का कहना हैं कि कुछ शरारती तत्व हैं जिन्होंने जनता को भड़काने का काम किया है। ऐसे में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी संपत्ति तोड़ने वालों पर होगा एक्शन: DM
जिलाधिकारी प्रतिक जैन ने पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि डोली के प्रवेश के लिए कुल तीन रास्ते मौजूद थे। प्रशासन की ओर से मंदिर समिति को इनमें से दो रास्तों का विकल्प दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद डोली तीसरे रास्ते से ही आगे बढ़ी। जिस गेट से डोली ने प्रवेश किया, वहां छज्जा लगा हुआ था।
अपना मार्ग स्वयं तय करती है डोली
छज्जा लगा होने के चलते डोली ने उस रास्ते से प्रवेश करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने छज्जे को तोड़ दिया। वहीं मंदिर समिति का कहना है कि डोली किसी के निर्देश पर नहीं चलती, बल्कि अपना मार्ग स्वयं तय करती है। समिति का दावा है कि इसी कारण डोली ने तीसरे रास्ते को चुना और उसी मार्ग से मंदिर परिसर में प्रवेश किया।
ये भी पढ़ें: अगस्त्यमुनि में बवाल: डोली ने कर दिया आगे बढ़ना से इंकार, गुस्साए भक्तों ने तोड़ दिया गेट, पढ़ें पूरा मामला