वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के हाथ में एक बार फिर से उत्तराखंड वन विभाग की कमान आ गई है। बता दे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उत्तराखंड सरकार ने दोपहर डेढ़ बजे भरतरी को चार्ज संभालने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक पद की कुर्सी एक बार फिर संभाल ली है।
राजीव भरतरी ने संभाला प्रमुख वन संरक्षक पद का चार्ज
बता दें हाईकोर्ट ने मंगलवार 10 बजे राजीव भरतरी को पदभार सौंपने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद भरतरी 10 बजे वन मुख्यालय पहुंच गए थे। लेकिन शासन की तरफ से नियुक्ति के आदेश नहीं माइक थे। जिसके चलते उन्हें चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा था।
ये था मामला
बता दे बीते 25 नवंबर को उत्तराखंड सरकार ने एक आदेश पारित किया था। इसमें उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में प्रमुख मुख्य वन संरक्षक के पद पर कार्य कर रहे राजीव भरतरी का तबादला किया गया था और राजीव को जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं, विनोद सिंघल को नए पीसीसीएफ के तौर पर नियुक्त किया गया था। बता दें कि राज्य में पीसीसीएफ वन विभाग का प्रमुख होता है, इनका चुनाव राज्य के मंत्रीमंडल द्वारा किया जाता है. यह पद पुलिस विभाग के प्रमुख के बराबर होता है।
राजीव भरतरी 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे जैव विविधता बोर्ड के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक जनवरी 2021 को प्रमोशन के बाद उन्हें पीसीसीएफ बनाया गया था, तभी से वे इस पद पर कार्य कर रहे थे। तबादले के फैसले को राजीव ने संविधान के खिलाफ बताया था।