विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण गैरसैंण पहुंच गई हैं। वहां पहुंचकर उन्होंने हवन-पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंचकर विधानसभा परिसर सहित विधायकगणों एवं अधिकारियों को आवंटित आवासीय कक्षों का निरीक्षण किया।
- Advertisement -
भराड़ीसैंण पहुंची विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी
13 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियां गैरसैंण में जोरों-शोरों से चल रही हैं। इसी बीच रविवार को विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण गैरसैंण पहुंच चुकी हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने हवन-पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख शांति की कामना की।
विस अध्यक्ष ने दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
विस अध्यक्ष ने गैरसैंण पहुंचकर विधानसभा परिसर सहित विधायकगणों एवं अधिकारियों को आवंटित आवासीय कक्षों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए।
सदन को व्यवस्थित ढंग से चलाने में सभी दलों का सहयोग जरूरी
विस स्पीकर ने कहा कि सदन को व्यवस्थित ढंग से चलाने में सभी दलों का सहयोग जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में सभी सदस्यों को जनहित के मुद्दों को उठाने का अधिकार है। लेकिन मुद्दों को उठाने के साथ ही सदन की गरिमा और मर्यादा का पालन होना चाहिए।