बॉलीवुड बेहतरीन अभिनेता विक्की कौशल (vicky kaushal) ने सोशल मीडिया पर अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। अभिनेता एक बार फिर करण जौहर(Karan Johar ) के साथ काम करते नज़र आएंगे। इससे पहले दोनों की जोड़ी वेबसेरिएस लस्ट स्टोरीज में देखने को मिली थी।
Vicky Kaushal ने साझा किया पोस्ट
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के बारें में बताया। पोस्ट में विक्की ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी जिक्र किया है। अब तक फिल्म का नाम डिसाइड नही हुआ है। करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
करण ने बताया की ये फिल्म उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। आनंद तिवारी इस फिल्म के निर्देशक है। तो वहीं फिल्म को प्रड्यूस धर्मा प्रॉडक्शन और अमेजन प्राइम मिलकर कर रहे है। फिल्म में विक्की के अलावा एमी विर्क और तृप्ति डिमरी भी शामिल है।
करण ने विक्की को लेकर कहा ये
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कई बातें लिखी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा की वो बहुत खुश है की वो विक्की के साथ काम कर रहे है। अभिनेता ना सिर्फ एक अच्छे अदाकार है बल्कि एक सम्मानित और मजबूत इंसान भी है।
आगे उन्होंने लिखा की वो एक बार फिर से उन्हें डायरेक्ट करने करने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते। लस्ट स्टोरीज में भी हमने धमाका किया था। आगे करण ने एमी विर्क के बारे में लिखा की वो एनर्जी और कला का पावरहाउस है। तृप्ति डिमरी कमर्शिय़ल अवतार में है। उनकी खूबसूरती और प्रजेंस ने फिल्म को और एनहान्स कर दिया है। वो काफी सोलिड है।’
Vicky Kaushal ने किया कमेंट
करण जौहर के इस पोस्ट के बाद काफी सितारों ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया। तो वहीं फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल ने भी करण की इस पोस्ट पर अपना रास्तों दिया। उन्होंने कमेंट कर लिखा ‘आ रहे है हम बहुत सारा एंटरटेनमेंट और प्यार लेकर। आप सबसे 23 फरवरी 2024 को मिलते है।’
यूजर ने कमेंट कर की करण की खिंचाई
फिल्म की रिलीज़ डेट फाइनल हो चुकी है। फिल्म की स्टारकास्ट भी तय हो चुकी है। लेकिन फिल्म का नाम अभी भी डिसाइड नहीं हुआ है।करण के इस पोस्ट पर यूजर कमेंट कर डायरेक्टर की खिचाई कर रहे है। एक यूजर ने लिखा ‘ये फिल्म भी आपके दिल के करीब है।
हर फिल्म आपके दिल के करीब ही होती है। आपका दिल अभी तक भरा नहीं है क्या?’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘ये फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर है?मुझे इस फिल्म से जीरो होप्स है। कम से कम अच्छा पोस्टर तो बना लेते।’