डेंगू के मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। देहरादून में शुरू हुआ महाअभियान अब हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जनपद में भी चलाया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
महाअभियान चलाने के लिए किया निर्देशित
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बुधवार को सचिवालय में हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जनपदों के डीएम के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान सचिव ने सभी को अपने जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए बनाए गए माइक्रोप्लान के अनुसार ही महाभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश
इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भी अभियान चलाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सचिव ने कहा की डेंगू रोगियों का उपचार कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाया जाए।
लोगों में अगर डेंगू के गंभीर लक्षण पाए जाते हैं तो सीधे रजिस्टर्ड मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान में ही इलाज कराएं। इसके अलावा यदि कोई झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत तरीके से लोगों का इलाज करने की शिकायतें सामने आती है तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।