- Advertisement -
भारतीय टीम के आल राउंडर हार्दिक पांडया ने हिन्दू रीती रिवाजों से नताशा के साथ सात फेरे लिए। इससे पहले उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर क्रिश्चियन वेडिंग की थी। हार्दिक पांडया और नताशा ने सोशल मीडिया पर हिन्दू रीती रिवाज़ों से हुई शादी की तस्वीरें पोस्ट की है। शादी उदयपुर के रैफल्स होटल में 16 फरवरी को हुई।
फोटोज में देखा जा सकता है की हार्दिक की पत्नी नताशा ने क्रीम और रेड कलर का लेहंगा पहना हुआ है और नताशा के लहंगे को कॉम्पलिमेंट करते हार्दिक पांडया ने भी क्रीम कलर का कुर्ता पहना है। दोनों तस्वीरों में काफी खुश नज़र आ रहे है। तस्वीरें पोस्ट कर हार्दिक और नताशा ने कैप्शन लिखा “अभी और हमेशा के लिए। ”
- Advertisement -
हिंदी रीती रिवाजों से पहले की थी क्रिस्टियन वेडिंग
इससे पहले 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर हार्दिक और नताशा ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी। जिसमे नताशा ने वाइट गाउन पहना और हार्दिक ने ब्लैक सूट पहना था। वेडिंग में करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। हार्दिक नताशा ने वैलेंटाइन डे के दिन तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था “हमने वैलेंटाइन डे मनाया दोबारा से शादी की कस्मे लेकर जो हमने तीन साल पहले ली थी। हम बहुत ब्लेस्ड और खुश है की हमारे परिवार और दोस्त हमारे साथ है इस खुशी के मौके पर।”
2020 में हुई थी हार्दिक- नताशा की शादी
आपको बता दे हार्दिक पांडया और नताशा की शादी इससे पहले 2020 में हो गई थी। उस समय कोविड के चलते दोनों ने ही इंटिमेट तरीके से शादी रचाई थी। 2020 को हार्दिक ने इंस्टाग्राम में फोटो डालकर अपनी शादी की खबर फैंस को दी। हार्दिक पांडया और नताशा का एक बेटा भी है। जिसका नाम अगस्त्य है।