Big NewsDehradun

अफ्रिकी देश में हुआ बम धमका, उत्तराखंड में बढ़ी टेंशन, ये है बड़ा कारण

African country

देहरादून: अफ्रीकी देश युगांडा की राजधानी कंपाला में बम धमाका हुआ है। इन धमाकों में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। हमले की जानकारी के बाद से देश के साथ ही उत्तराखंड में भी चिंता बढ़ गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि राज्य के चार खिलाड़ियों समेत देश के सभी खिलाड़ी अपने होटल में सुरक्षित हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस शहर में भारतीय टीम होटल में रुकी है। उसी शहर में आत्मघाती हमला हुआ है। हमले में आत्मघाती हमलावर समेत छह लोगों की जान चली गई है। सभी भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित हैं। सभी खिलाड़ी हॉलीडे एक्सप्रेस होटल में ठहरे हैं। केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास खिलाड़ियों के संपर्क में है।

भारतीय पैरा बैडमिंटन की टीम युगांडा में 15 से 21 नवंबर तक चल रहे एनुअल युगांडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए गई है। टीम में करीब 64 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार, शरद जोशी, बाजपुर से मनदीप कौर और काशीपुर के चिराग बरेठा भी शामिल हैं।

Back to top button