Aditi Rao-Siddharth: अभिनेत्री अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari)आज कल अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। बीते दिन खबर आई की की अदिति ने अभिनेता सिद्धार्थ (Aditi Rao-Siddharth) के साथ गुपचुप शादी रचा ली है। ऐसे में बी इन खबरों के बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने बताया की उनकी सगाई हो गई है। इस फोटो में कपल अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नज़र आए।
Aditi Rao Hydari ने तस्वीर साझा कर लिखा ये
बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर अदिति राव की शादी की खबर छायी हुई थी। ऐसे में अब इन सभी ख़बरों पर अदिति ने चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर अदिति ने अपनी और एक्टर सिद्धार्थ की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों के हाथ में रिंग दिखाई दे रही है। फोटो शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, ‘उसने हां कहा।’ इसके आगे उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ‘इंगेज्ड’।
Aditi Rao-Siddharth को फैंस दे रहे बधाई
इस फोटो पर अदिति के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सेलेब्स भी उन्हें कमेंट कर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि अदिति राव और सिद्धार्थ काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। साल 2021 में फिल्म ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग के समय दोनों को प्यार हुआ। जिसके बाद अब फाइनली दोनों ने सगाई कर ली। अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी में दिखाई देंगी। तो वहीं सिद्धार्थ कमल हासन की इंडियन 2 में अभिनय करते नज़र आएंगे।