हीरामंडी फेम बिब्बोजान यानी की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ के साथ शादी की। बता दें कि साल 2021 से वो एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसी साल मार्च में दोनों ने सगाई की थी। ऐसे में आज उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी का ऐलान किया। इसको सुनकर फैंस काफी चौंक गए। दोनों ने तेलंगाना के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में गुपचुप शादी रचाई।
शादी के बंधन में बंधी बिब्बोजान (Aditi Rao Hydari Siddharth Marriage)
शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने अपनी शादी का ऐलान किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, “तुम मेरे सूरज हो, मेरे चंदा और मेरे सभी सितारे हो, हमेशा पिक्सी सोलमेट बने रहो, हंसी के लिए, कभी बड़े न होने के लिए, शाश्वत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए।” इस खबर के बाद फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।
अदिति और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात
साल 2021 में दोनों Aditi Rao Hydari-Siddharth की तेलुगु फिल्म महा समुद्रम के दौरान मुलाकात हुई थी। साल 2023 में उनकी डेटिंग की खबरें सुर्खियों में आई। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद की रहने वाली अदिति 37 वर्ष की है। तो वहीं चेन्नई में जन्में सिद्धार्थ की उम्र 44 साल है। दोनों के बीच सात साल का गैप है।
चार साल चला पहला रिश्ता
बता दें कि अदिति राव हैदरी की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी सत्यदीप मिश्रा से शादी हुई थी। चार साल के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। सत्यदीप ने भी मसाबा गुप्ता से शादी रचा ली है। सिद्धार्थ की भी अदिति से ये दूसरी शादी है। पहली शादी उनकी मेघना नरायण से हुई थी। साल 2007 में उनका भी तलाक हो गया था।