Entertainment : मौत के बाद Vikas Sethi का आखिरी पोस्ट वायरल, अपनी मां के लिए अभिनेता ने लिखी थी ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मौत के बाद Vikas Sethi का आखिरी पोस्ट वायरल, अपनी मां के लिए अभिनेता ने लिखी थी ये बात

Uma Kothari
2 Min Read
Vikas Sethi Last Post

फेमस टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के चहेते एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi) अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 48 साल की उम्र में उनके अचानक निधन से फैंस काफी हैरान है। बीते दिन अभिनेता की मौत की जानकारी उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी ने दी। अभिनेता की मौत नींद में कार्डियक अरेस्ट से हुई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।

बता दें कि उन्होंने ना सिर्फ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया है। उसके अलावा कसौटी जिंदगी और कहीं तो होगा जैसे टीवी शोज में भी अभिनेता ने अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने कभी खुशी कभी गम आदि बॉलीवुड मूवीज में भी अभिनय किया है। अभिनेता के यू चले जाने के बाद इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है।

विकास सेठी का आखिरी पोस्ट वायरल (Vikas Sethi Last Post)

मई के महीने में विकास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट से एक पोस्ट किया था। उन्होंने ये पोस्ट अपनी मां के लिए किया था। अभिनेता ने अपनी मां के साथ काफी सारी फोटोज शेयर की थी। जिसमें कैप्शन लिखा, “हैप्पी मदर्स डे, लव यू मॉम।” स्नेह से भरी ये पोस्ट उनके और उनकी मां के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है।

आज होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि विकास सेठी की दो शादी हो चुकी है। पहली बीवी अमिता से तलाक के बाद उन्होंने साल 2018 में दूसरी शादी की। जाह्नवी से उनके दो जुड़वा बच्चे हैं। विकास के यू चले जाने से ना सिर्फ उनका परिवार दुखी है बल्कि बाकी फिल्मी दुनिया के लोग भी हैरान है। बता दें कि आज यानी नौ सितंबर को अभिनेता का अंतिम संस्कार होगा।

Share This Article