Char Dham Yatra 2023Big News

केदारनाथ धाम पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, बाबा केदार की पूजा अर्चना कर किया क्षेत्र का भ्रमण

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। अक्षय कुमार ने नंगे पांव बाबा केदार की पूजा अर्चना की। इस दौरान अभिनेता ने केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण भी किया।

AKSHAY KUMAR IN KEDARNATH DHAM

बुधवार को रुड़की जाएंगे अभिनेता

बता दें इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए हुए हैं। मंगलवार को अभिनेता अक्षय कुमार सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक अभिनेता शूटिंग के लिए बुधवार को दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे।

AKSHAY KUMAR IN KEDARNATH DHAM

लगातार उमड़ रहा बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब

केदारनाथ यात्रा ने बीते साल की तरह ही इस बार भी रफ्तार पकड़ ली है। दर्शनार्थियों की संख्या केदारनाथ में दिन पर दिन बढ़ रही है। कपाट खुलने के बाद शुरुआती 20 दिनों तक बारिश और बर्फबारी के बीच भी बाबा केदार के भक्तों का उत्साह बरकरार था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button