हरिद्वार जनपद के भगवानपुर से अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें किसानों ने दो युवको पर उनके मवेशियों को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। दरअसल मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दो युवक एक बाइक पर आते हैं। उनमें से एक युवक मवेशियों के पास जाता है और जहर खिला देता है। जिसके कुछ ही देर बाद दोनों मवेशियों की मौत हो जाती है।
- Advertisement -
सीसीटीवी फुटेज में युवकों की हरकत कैद
मवेशी स्वामी राजकुमार पुत्र जगपाल ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। बता दें भगवानपुर थाना क्षेत्र में अचानक हो रही भैंसों की मौत से किसान परेशान थे। जब पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तो हैरान करने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में दो युवक एक बाइक पर आते है और उनमें से एक युवक भैंस के पास जाता है और कुछ खिला देता है। कुछ ही देर बाद दोनों मवेशियों की मौत हो जाती है।
पूर्व में भी सामने आ चूका है इस तरह का मामला
बता दें ठीक ऐसा ही एक और मामला पूर्व में भी सामने आया था। जिसमें घर के पास स्वस्थ्य मवेशी की अचानक मौत हो गई थी। दोनो मामलों में पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चुड़ियाला मोहनपुर निवासी प्रेमचंद पुत्र आधाराम ने बताया कि वह अपने खेत मे काम कर रहे थे। इस दौरान बाहर खड़े भैंसे की अचानक मौत हो गई थी।
दोनों किसानों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मवेशी स्वामी राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रोजमर्रा की तरह वह अपने भैंसा बुग्गी में चारा लेकर आया था। जिसके बाद घर के बाहर भैंसे को बांध दिया। कुछ ही देर में अचानक भैंसे की मौत हो गई। जब पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तो दो लड़के मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखे। जिसके बाद एक युवक ने पैदल जाकर भैंसे को कुछ खिलाकर फरार हो गए। दोनो किसानों ने भैंसे को जहर देकर मारने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।