Chamoli : टावर लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य अरेस्ट, फर्जी सिम करवाता था उपलब्ध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टावर लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य अरेस्ट, फर्जी सिम करवाता था उपलब्ध

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
टावर लगवाने के नाम पर ठगी

डिजिटल सेवा केन्द्र खुलवाने और टावर लगवाने के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के एक अन्य सदस्य को चमोली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ठगी करने वाले गिरोह को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था

डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर ठगी

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दो जनवरी 2023 को भरत सिंह पंवार निवासी सैकोट ने कोतवाली चमोली पर तहरीर दी थी. भरत ने बताया था कि डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर उनके साथ लगभग 36 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.

एक आरोपी पूर्व में हो चुका है अरेस्ट

जांच में सामने आया कि रिफाकत अली निवासी उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसकी निशानदेही पर केस से जुड़े एक अन्य वांछित आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी एक नीलकंठ विहार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा यूपी में आरोपी के छुपे होने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी.

फर्जी सिम करवाता था उपलब्ध

आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ़्तारी से बच रहा था. जिसे पुलिस टीम ने दो दिन पहले थाना ट्रांस यमुना आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी VI का सिम डिस्ट्रीब्यूटर था. आरोपी द्वारा वोडाफोन के फर्जी सिम एक्टिवेट करवा कर ठगी करने वाले गिरोह को उपलब्ध करवाता था.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।