हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहा हैं. बीते दिनों पहले दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में पांच करोड़ की लूट हुई थी. वहीं आज बीच बाजार में बदमाश महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
महिला के गले से चेन छीन कर फरार हुए आरोपी
घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे के पास की है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान फायरिंग की भी सूचना सामने आ रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
दो दिन पहले ज्वेलरी शोरूम में हुई थी लूट
बता दें बीते रविवार को चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में पांच करोड़ का डाका डाला था. हरिद्वार की पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंची थी की क्षेत्र में बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं.