National

Pune Porsche Car Accident: नशे में लग्जरी कार चलाते समय हादसा, दो लोगों की मौत, 300 शब्दों का निबंध लिखने की मिली सजा  

महाराष्ट्र के पुणे में एक लग्जरी कार से बाइक की टक्कर होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे के बाद 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस ने नाबालिग के पिता को मंगलवार की सुबह छत्रपति संभानगर से हिरासत में लिया। पिता की पहचान विशाल अग्रवाल को तौर पर की गई है।

नाबालिग के पिता को किया गिरफ्तार

इस हादसे में दावा किया जा रहा है कि नाबालिग नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। रविवार को कल्याणी नगर में उसकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। पुलिस आयुक्त अमितेश ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि हमने छत्रपति संभाजीनगर से नाबागिल के पिता को हिरासत में ले लिया है। उन्हें पुणे लाया जा रहा है, जहां उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ किशोर न्याया अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में बताया गया है कि लड़के के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस न होने के बावजूद पिता ने उसे कार दे दी। इस हादसे में मध्य प्रदेश के अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा की मौत हो गई थी।

300 शब्दों का निबंध लिखे नाबालिग

नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां कुछ ही घंटो के भीतर उसे जमानत दे दी गई। बोर्ड ने उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को दौरा करने और यातायात नियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के अंदर बोर्ड को एक प्रस्तुति प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है। आदेश में सीसीएल सड़क हादसे और उसक समाधान विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए भी कहा गया है।  

Back to top button