Big NewsPauri Garhwal

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, कार और स्कूटी की भिड़ंत में किशोर की मौत

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे से हादसे की खबर सामने आ रही है। कार और स्कूटी की भिड़ंत में किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत

हादसा डॉवर देर शाम श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र पर उफल्ड़ा के पास हुआ। मृतक की पहचान साहिल (17) पुत्र अकरम कीर्तिनगर हाल निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक साहिल की सामने से आ रही ऑल्टो से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें साहिल बुरी तरह घायल हो गया।

उपचार के दौरान किशोर की मौत

लोगों ने निजी वाहन से साहिल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button