Dehradunhighlight

VIDEO : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हादसा, बाइक से युवती की टक्कर

lachhiwala toll plazaदेहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए एक हादसे में एक महिला टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला टोल कर्मी को गंभीर चोटें आईं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लच्छीवाला टोल प्लाजा पर देहरादून से डोईवाला की ओर कुछ बाईक सवार जा रहे थे। इसी दौरान एक महिला टोल कर्मी एक बूथ से दूसरे बूथ की ओर बढ़ी। इसी दौरान एक बाइक सवार तेजी से आया और महिला टोल कर्मी को तेज टक्कर मार दी। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि महिला बाइक की टक्कर से पूरी तरह उछल जाती है। इस हादसे में युवती बाइक की टक्कर से उछल कर दूर जा गिरी।

बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, STF ने लखनऊ से उठाया

हादसे में युवती को कई गंभीर चोटें आईं हैं। युवती के दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये गये हैं इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं। वहीं बाइक सवार को हल्की चोटें आईं हैं।

वहीं इस हादसे में बाइक सवार की गलती सामने आई है। बाइक सवार चार पहियों गाड़ियों की लेन में घुस गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों के लिए 5 नंबर की लेन बनी है लेकिन लेन खाली देखकर वो लेन नंबर 4 में घुस गया।

https://youtu.be/vaItRJHQQl4

 

Back to top button