ChamoliBig News

बद्रीनाथ हाईवे में हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, एक युवक की मौत अन्य घायल

बदरीनाथ हाईवे के पास मूल्यागांव के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी

हादसा बुधवार देर सक्षम का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रदीप (30) पुत्र गोपाल निवासी महड़ के रूप में हुई। जबकि अनूप पुत्र आलम निवासी उमरासू का बेस अस्पताल श्रीकोट में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है दोनों युवक स्कूटी की सर्विसिंग कराकर श्रीनगर की ओर से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे।

बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवकों का रेस्क्यू किया।हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button