बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) देश के चहेते खान्स में से एक है। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं। आमिर खान ने दो शादी की है। दोनों पत्नियों से ही आमिर का तलाक हो गया है। कुछ टाइम पहले ही वो अपनी दूसरी पत्नी से अलग हुए थे। एक्टर के फैंस ये जानना चाहते है कि तलाक के बाद क्या वो एक बार फिर से घर बसाएंगे? ऐसे में फाइनली अभिनेता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

Aamir Khan ने तीसरी शादी करने पर तोड़ी चुप्पी
साल 1986 में Aamir Khan ने रीना दत्ता से शादी की थी। शादी के 16 साल बाद रीना और आमिर अलग हो गए। पहली शादी से आमिर के दो बच्चे है आयरा और जुनैद खान। आमिर ने दूसरी शादी किरण राव से की। दोनों का साथ में एक बेटा आजाद है। साल 2021 में दोनों अलग हो गए। रीना और किरण के बाद उनके फैंस जानना चाहते है कि क्या वो तीसरी बार शादी करेंगे। इस सवाल का जवाब अभिनेता ने एक पॉडकास्ट में दिया। रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट में आमिर से दोबारा शादी करने के बारे में सवाल किया।
क्या तीसरी बार आमिर करेंगे शादी?
आमिर ने रिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो अब 59 साल के हो गए है। उन्हें नहीं लगता कि वो अब दोबारा शादी कर पाएंगे। मुश्किल है। आगे उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में फिलहाल काफी सारे रिश्ते है। बच्चे, भाई और बहनों के साथ वो काफी खुश है और करीब है। वो एक बेहतर इंसान बनने के ऊपर काम कर रहे है। बता दें कि शादी के अलावा अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ औऱ फिल्मों को लेकर भी बात करी।