उउधम सिंह नगर जिले में एक युवक रेलवे पटरी पर कुत्ता घुमा रहा था। इसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरी। जिस से कटने के कारण युव की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
उधम सिंह नगर जिले में हंस विहार काॅलोनी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक युवक रात को रेलवे पटरी पर कुत्ता घुमा रहा था। इसी दौरान उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
कुत्ता घुमाने के लिए रेलवे ट्रैक पर गया था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अंबिका विहार निवासी प्रियांशु (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात को वो कुत्ता घुमाने के लिए रेलवे ट्रैक पर गया था। अचानक रेलवे ट्रैक ट्रेन आने से प्रियांशु उसकी चपेट में आ गया। जिसे से उसकी मौत हो गई।
इसी साल 12 वीं की परीक्षा की थी पास
बताया जा रहा है कि जब काफी देर तक कुत्ता घुमाकर युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीज शुरू की। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस की जांच के बाद पुलिस को युवक का शव पटरी पर मिला।
युवक का सिर और पैर कटे हुए थे। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक के पिता सिडकुल में नौकरी करते हैं। उसकी एक छोटी बहन भी है। युवक ने इसी साल 12 वीं परीक्षा पास की थी।