दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम की तरह भव्य मंदिर बनाने की तैयारी की जा रही है। मंदिर के बन जाने के बाद भक्त बारह महीने बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली में बनने वाले केदारधाम का शिलान्यास किया।
भूमि-पूजन में शामिल हुए सीएम धामी
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर दिल्ली धाम के भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस अवसर पर संत समाज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। सीएम ने कहा निश्चित रूप से इस मंदिर का निर्माण शिव भक्तों के लिए हर्ष का क्षण है. इसके साथ ही सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में भी यह स्थल सहायक सिद्ध होगा।
संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए काम कर रही सरकार : CM
सीएम धामी ने कहा यह मंदिर समाज को अध्यात्म एवं वर्तमान पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने के केंद्र के रूप में भी अपना योगदान देगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर सनातन संस्कृति की पताका फहरा रही है। हमारी डबल इंजन सरकार भी संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
दो साल में तैयार हो जाएगा मंदिर
दिल्ली में बनने वाले मंदिर का काम दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर दो साल में बनकर पूरा हो जाएगा। आपको बता दें कि केदारनाथ दर्शन छह महीने बर्फ के चलते नहीं होते हैं। इसके साथ ही कई लोग अन्य कारणों के चलते भी केदारनाथ धाम नहीं पहुंच पाते थे। ऐसे में दिल्ली में मंदिर बनने से लोग बाबा के प्रतिरूप के सुलभ दर्शन कर पाएंगे।