Udham Singh NagarBig News

बारिश के बाद विकराल रुप दिखा रही नदियां, गौला नदी के तेज बहाव में बही किशोरी, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू होने के बाद से ही नदियां अपनी विकराल रुप दिखा रही है. उधमसिंह नगर के किच्छा में गौला नदी के किनारे खेत में बकरी चुगाने गई किशोरी का पैर फिसलने से गौला नदी के तेज बहाव में बह गई. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम किशोरी का रेस्क्यू अभियान चलाये हुए है.

गौला नदी के तेज बहाव में बही किशोरी

घटना मंगलवार की है. जानकारी के अनुसार किच्छा के ग्राम शांतिपुरी में 15 साल की किशोरी गौला नदी के तेज़ बहाव में बह गई. किशोरी के परिजनों ने बताया कि किशोरी गौला नदी के किनारे खेत में बकरी चुगाने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

विकराल रुप दिखा रही नदियां

खबर मिलने तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा मिला है. उधर किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें इससे दो दिन पहले राजधानी देहरादून में भी एक किशोरी बारिश में नहाने के दौरान पैर फिसलने से बिंदाल नदी में बह गई थी. किशोरी का शव 24 घंटे बाद आठ किमी दूर दुधली से बरामद किया गया था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button