उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही राजधानी देहरादून में भी बारिश तबाही बनकर बरसी है. तोताघाटी की रहने वाली किशोरी बारिश में नहाने के दौरान पैर फिसलने से बिंदाल नदी में जा गिरी. युवती की तलाश में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाये हुए है.
नदी में बही किशोरी
घटना सोमवार की है. जानकारी के अनुसार किशोरी की पहचान फ़िज़ा (17) निवासी सत्तोवाली घाटी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है किशोरी अपने घर के बाहर बारिश में नहा रही थी। इसी दौरान किशोरी का पैर फिसल गया और वो बिंदाल नदी में जा गिरी. किशोरी की तलाश में पुलिस सर्चिंग अभियान चलाये हुए है. लेकिन खबर लिखे जाने तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है.
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश की सम्भावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।