रामनगर में होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर फोन टैपिंग से बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रोंं को हवाले से खबर है कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन की ओर से जी-20 में आने वाले मेहमानों का विरोध करने की धमकी मिली है। इस बात का खुलासा फोन टैपिंग से हुआ है। जिसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है।
G-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के विरोध की मिली धमकी
रामनगर में होने वाले G-20 सम्मेलन पर खतरा मंडरा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यूएस नगर में एक फोन टैपिंग से G-20 सम्मेलन में आने वले मेहमानों के विरोध की धमकी का खुलासा हुआ है।
जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। ये धमकी सिख फॉर जस्टिस ये जुड़े लोगों द्वारा मिलने की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही कट्टरपंथी अमृतपाल के भी प्रतिबंधित संगठन के लोगों से ताल्लुकात होने की बात सामने आ रही है। एसएसपी ने एक कॉल रिकार्डिंग में विरोध संबंधी बात सुनने की पुष्टि की है।
एसएफजे की काल रिकार्डिंग में G-20 में आने वाले मेहमानों के विरोध की बात आयी सामने
मिली जानकारी के मुताबिक एसएफजे की एक काल रिकार्डिंग में जी-20 का विरोध करने की बात सामने आई है। लेकिन विरोध में किसी जगह का नाम नहीं लिया गया है। हालांकि इसको लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है। इस धमकी के बाद रामनगर, नैनीताल और उधम सिंह नगर में पुलिस अलर्ट हो गई है।
G-20 सम्मेलन में सुरक्षा के लिए रूद्रपुर से काशीपुर तक हाइवे में लगाए जा रहे 54 सीसीटीवी
G-20 सम्मेलन में सुरक्षा के लिए जी-20 सम्मेलन के लिए गठित हुई जी-20 सेल से शहर के कई जगहों पर सीसीटीवी लगा रही है। जबकि केलाखेड़ा, बाजपुर और गदरपुर की भी कुछ जगहों को चिह्नित किया गया है। पुलिस जिले के 34 स्थानों पर सीसीटीवी लगा रही है।
अमृतपाल के यूएस नगर में पनाह लेने की संभावना के बीच पुलिस चला रही चेकिंग अभियान
अमृतपाल के ऊधमसिंह नगर में पनाह लेने की संभावना है। जिसके चलते पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही हैष इसी के साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर लोगों को चिह्नित करने में जुटी है। जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पर्चे भी जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं।