National

विरोध के बीच वायरल हुई दिल को छू लेने वाली फोटो, फूल एक औऱ मुस्कुराने वाले कई…जानिए पूरी खबर

Breaking uttarakhand newsCAA यानी नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का पूरे भारत में विरोध हो रहा है। लोग सड़कों पर हैं और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं तो वहीं पुलिस की और एक लड़की की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है औऱ कई लोग इस फोटो में कमेंट कर रहे हैं।

बहुत कुछ बयां कर रही फोटो

ये तस्वीर अपने आपमे बहुत कुछ बयां कर रही है. ये तस्वीर एक पुलिसकर्मी का दर्द और एक इंसान के मन में वर्दी की इज्जत दर्शा रहा है. हर ओर हिंसा की जा रही है और हर तरफ पुलिस पर पथराव कर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पुलिस को हर कोई पुलिस को दोष दे रहा है। इस विरोध के बीच एक प्यारी सी फोटो वायरल हो रही है। इतनी प्यारी कि दिल बोल उठेगा कि दिल ही तो है सबके पास।

वो अपनी ड्यूटी के कारण यह नहीं ले सकता।

वायर तस्वीर में एक लड़की पुलिसकर्मी को फूल दे रही है औऱ आसपास खड़े कई पुलिसकर्मी लड़की को फूल देते हुए देख रहे हैं. सबके चेहरे पर मुस्कान है. वहीं जिस पुलिस कर्मी को लड़की फूल दे रही है वो फूल नही पकड़ता और मुस्कुराता है. पुलिसकर्मी की मुस्कान बता रही है कि वो अपनी ड्यूटी के कारण यह नहीं ले सकता।

पोस्टर में लिखी ये बात

लड़की ने जो बोर्ड हाथ में ले रखा है उसमें लिखा है कि मेरे पास सोचते हैं कि मैं इतिहास की पढ़ाई कर रही हूं। लेकिन मैं तो इतिहास बना रही हूं।

इस तस्वीर पर सोशल मीडिया में लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि फूल एख और मुस्कुराने वाले चार, एक ने लिखा है कि गांधीगिरी, एक ने लिखा है कि GUN OR ROSES.

Back to top button