Big NewsUttarkashi

उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहां हुआ दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत

cm pushkar singh dhami

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। ताजा मामला उत्तरकाशी का है। यहां हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

गजोली भंकोली मोटर मार्ग पर यूटिलिटी पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि शांतिलाल पुत्र बालम लाल उम्र 45 वर्ष निवासी भंकोली, जसपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी और वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल उम्र 39 वर्ष निवासी अगोड़ा की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार वाहन भंकोली से अगोड़ा के तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन ही लोग सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में क्षेत्र में शोक की लहर है।

Back to top button