देहरादून में मंगलवार देर रात तिलक रोड़ में स्थित मिठाई और नमकीन की दुकान में भीषण आग लग गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
मिठाई और नमकीन की दुकान में लगी भीषण आग
घटना मंगलवार रात की है। मिठाई और नमकीन की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लाखों का सामान जलकर राख
गनीमत रही घटना देर रात की है और कोई भी दूकान में मौजूद नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से दुकान संचालक को करीब पांच से छह लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किटहोना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।