उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और सीएम योगी के दिवाने भी बहुत हैं। लेकिन अगर इस दिवानगी में नियमों को ताख पर रख दिया जाए तो फिर मुसीबत भी खड़ी हो सकती है। फिर योगी जी भी शायद ही बचाने आएं। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के बनारस में।
- Advertisement -
दरअसल वाराणसी में एक शख्स की बाइक के नंबर प्लेट पर योगी सेवक लिखा गया था। इस कारण पुलिस ने 6 हजार रुपये का चालान काट दिया है। जिस युवक का चालान काटा गया उस युवक के बाइक का नंबर प्लेट भी भगवा रंग का है और उसपर लिखा है योग सेवक। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
पुलिस वालों ने नंबर प्लेट देखी, फिर तो…
ये मामला वाराणसी के भोजूबीर चौराहे का है। यहां अर्दली बाजार जा रहे एक शख्स को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। तभी ट्रैफिक पुलिस की नजर बाइक के नंबर प्लेट पर पड़ी। युवक की बाइक पर लगे भगवा रंग की नंबर प्लेट थी और इसपर लिखा था योगी सेवक। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के गाड़ी का तत्काल प्रभाव से 6 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान अंकित दीक्षित के नाम से काटा गया है। इस मामले के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर शख्स की जमकर चुटकी ले रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले वाराणसी में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला था। यहां वाराणसी के अंर्दली बाजार में ही एक कार चालक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका था। इस दौरान पुलिस ने उस शख्स के कार का चालान किया और कार को सीज कर दिया। क्योंकि शख्स की कार के नंबर के स्थान पर ठाकुर लिखा था। बता दें कि कार मालिक कोई और नहीं बल्की एक दरोगा का बेटा ही था।