जोशीमठ भू-धसाव होने के चलते प्रभावितों ने सरकार से उनके विस्थापन की मांग को लेकर देहरादून तक पैदल यात्रा की है। जोशीमठ को बचाने का संदेश लिए जोशीमठ से देहरादून की पैदल यात्रा पर निकले युवाओं का दल आज देहरादून पहुंच चुका है। देहरादून पहुंच कर युवाओं ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
युवाओं के दल ने एनटीपीसी को हटाने की मांग की
बता दे जोशीमठ से पैदल चलकर देहरादून आए दल में 10 युवक शामिल हैं। युवकों की सरकार से मांग है कि जोशीमठ से एनटीपीसी को हटाने और जोशीमठ में हुए भूधंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। साथ ही युवाओं ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।
सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक भू-धंसाव के बाद जैसे जैसे दिन बीतते गए , दरारों के बढ़ने की रफ़्तार भी बढ़ने लगी और जिस गति से दरारें बढ़ रही थी उस से भी अधिक गति से जोशीमठ खबरों की दुनिया से गायब होता चला गया। ख़बरों से गायब होने का अर्थ था कि विस्थापन और पुनर्वास का सरकारी कामकाज का धीमी गति से होना।
बता दे हिमालय और जोशीमठ को बचाने का सन्देश लिए जोशीमठ से देहरादून तक युवकों का दल पिछले 14 दिनों से पैदल यात्रा पर है। युवकों ने इस यात्रा को 14 दिन तक पैदल ही जारी रखा।