हर्षिल में एक श्रद्धालुओं की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
बताया जा रहा है कि उड़ीसा के चार यात्री एक कार में सवार होकर गंगोत्री की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोनगाड़ में शांति बैंड के पास कार का टायर फट गया और गाड़ी खाई में चली गई।
कुछ दूर जाने के बाद कार एक बड़े पत्थर के सहारे अटक गई। स्थानीय लोगों की मानों तो अगर पत्थर नहीं होता तो कार नदी में जा समाती।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खाई से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी ने दर्शन भी कर लिया है। सभी को पुलिस ने ही होटल में रुकवाया और उनका हालचाल लिया है।