Big NewsUdham Singh Nagar

सड़क किनारे दौड़ रही युवती को कार ने रौंदा, काफी दूर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

उधम सिंह नगर जिले में नकुलिया मार्ग पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे दौड़ रही युवती को रौंद दिया। काफी दूर तक युवती कार के साथ घसीटती रही। हादसे में युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से ही कार चालक फरार है।

युवती को कार ने रौंदा

शनिवार शाम यूएस नगर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर नकुलिया मार्ग पर देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने गगनपुर निवासी मीना बोरा (18) पुत्री रतन सिंह बोरा को टक्कर मार दी। मीना बोरा रोज की तरह शनिवार शाम को भी सड़क किनारे दौड़ रही थी।

आरोपी चालक कार को छोड़कर फरार

गगनपुर निवासी मीना बोरा के साथ ही कुछ बालक-बालिकाएं भी दौड़ रहे थे। इसी बीच कार ने उसे टक्कर मार दी। कार काफी दूर तक उसे अपने साथ घसीटती हुई ले गई। आस-पास मौजूद लोग मीना को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही कार चालक फरार है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button