उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर से आंखें नम कर देने वाला वाकया सामने आ रहा है। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला अपनी नौ माह की बच्ची संग फंदे पर झूल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नीचे उतार जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मां बेटी दोनों को मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
मूल रूप से थाना तिलहर गांव सरेली जिला शाहजहांपुर निवासी मिथलेश कुमार रेशमबाड़ी में अपने बड़े भाई मान सिंह के साथ रहता है। मिथिलेश के साथ उसकी 20 वर्षीय पत्नी सुनैना और नौ माह की बेटी हिमांशी भी रहती थी। गुरुवार सुबह मिथिलेश रिक्शा लेने के लिए घर से बाहर गया।
नौ माह की बच्ची संग मौत को लगाया गले
इसी दौरान मिथलेश करीब आधे घंटे बाद जब घर वापस लौटा तो अंदर से दरवाजा बंद था। किसी तरह मिथलेश ने शोर शराबा कर आस पास के लोगों को एकत्रित कर दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देख मिथलेश के पैरों तले जमीन खिसक गई। मिथलेश की पत्नी सुनैना अपनी नौ माह की बेटी संग दुपट्टे के सहारे कुंडे से लटकी मिली।
शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भरा
पुलिस ने स्वजन से जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भरा गया।
- Advertisement -
फोरेंसिक फील्ड यूनिट जांच के लिए मौके पर पहुंची
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग पाएगा। मृतका के पति मिथलेश के अनुसार उसकी पत्नी सुनैना का दिमागी इलाज चल रहा था। चौकी प्रभारी की सूचना पर घटना स्थल पर जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक फील्ड यूनिट भी पहुंची।