Big NewsPauri Garhwal

अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर KBC खेलेंगे उत्तराखंड के “धर्मेंद्र”

khabar ukपौड़ी : एक बार फिर शाहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉटसीट पर उत्तराखंड का एक शख्स नजर आएगा. जी हां पौड़ी के धर्मैंद्र नेगी का केबीसी में चयन हुआ है जो कि जल्द अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉटसीट पर बैठेंगे और केबीसी खेलेंगे. इस दिन पूरे उत्तराखंड की खासकर पौड़ी के लोगों की नजर धर्मेंद्र पर होगी.

पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं धर्मैंद्र, पेशे से हैं शिक्षक

आपको बता दें कि धर्मेंद्र नेगी पौड़ी जिले के विकासखंड नैनीडांडा के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदेई में तैनात सहायक अध्यापक हैं. जिनका सेलेक्शन केबीसी के लिए हुआ है. केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में अब बस एक सवाल की दूरी है। सही जवाब देने पर वह हॉट सीट पर महानायक अमिताभ के साथ बैठे और खेलते नजर आएंगे। धर्मेंद्र शो की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।

धर्मेंद्र के छोटे भाई हैं एसडीएम

आपको बता दें कि धर्मेंद्र नेगी के छोटे भाई एसडीएम हैं जिनका नाम शैलेंद्र नेगी.एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने भी इस बात की जानकारी दी है कि उनका भाई, पत्नी और बच्चे केबीसी की रिकार्डिंग के लिए मुंबई रवाना हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व केबीसी की एक टीम जिला मुख्यालय से दौ सौ किलोमीटर दूर जगदेई स्कूल, रामनगर स्थित उनके आवास, देहरादून निवास और शिक्षक की रिकार्डिंग भी करके ले गई।

Back to top button