Pauri Garhwal

कोटद्वार : उफनती नदी में डूब रहे लोगों के लिए तिनके का सहारा बनी SDRF टीम

khabar ukकोटद्वार : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. उत्तरकाशी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बादल फटने से उत्तरकाशी में 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई हाईवे बंद हैं. त्यूणी में नदी उफान में है अलर्ट के चलते त्यूणी नदीं के किनारे स्थित दुकानों को खाली कराया गया है.

वहीं बात करें पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की तो सिमलचोड के पास नदी उफान में आ गई. सॉर्ट कट अपनाने के चलते कई लोगों की जिंदगियां दांव पर लगा गई. नदीं पार करते समय कुछ लोग नदी में फंसे हैं, उक्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ ने नदीं में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार नदीं में फंसे लोग शॉर्ट कट रास्ते से नदी पर करना चाह रहे थे तभी अचानक नदी में जल स्तर बढ़ गया जिससे वे डूबने लगे ।

 

 

Back to top button