DehradunBig News

कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ देहरादून में मारपीट, धर्म पूछकर बेरहमी से पीटा

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। विकासनगर में दो कश्मीरी युवकों के साथ धर्म पूछकर मारपीट (Kashmiri Muslim assaulted in dehradun) का मामला सामने आया है।

कश्मीरी मुस्लिम युवकों को देहरादून में धर्म पूछकर पीटा

मामला विकासनगर के मुख्य बाजार का है। जहां दो कश्मीरी मुस्लिम युवकों पर बेरहमी से हमला किया गया है। दोनों पीड़ित युवक कश्मीर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गए थे। दुकानदार ने युवकों को कश्मीरी भाषा में बात करते हुए देखा।

लोहे की रॉड से किया हमला

जानकारी के अनुसार दुकानदार ने दोनों युवकों के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। दुकानदार ने युवकों के नाम पूछे और पूछा कि क्या वे मुसलमान हैं। इसके तुरंत बाद, दुकानदार कथित तौर पर बाहर गए और लोहे की रॉड से दोनों युवकों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

युवकों की हालत गंभीर

बताया जा रहा है बेरहमी से मारपीट में एक 18 साल के युवक के सिर पर 18 टांके लगे हैं। साथ ही दूसरे युवक का हाथ टूट गया। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में देहरादून के दून अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दोनों कश्मीरी युवक भाई बताये जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button