Nationalhighlight

दूर तक धुआं ही धुआं…शव आधे जले हुए, देखिए Ajit Pawar विमान क्रैश की दर्दनाक VIDEOS

Ajit Pawar Plane Crash Video Viral: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान क्रैश में मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा महाराष्ट्र के बारामती (baramati) में हुआ है। शुरूआती जानकारी में सामने आ रहा है कि लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हुआ है। किसी कार्यक्रम के लिए वो वहां पहुंचे थे। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत उनके साथ सवार पांचों लोगों का निधन हो गया है।

ajit-pawar-plane-crash-video-viral

चारों तरफ मलबा… दूर तक धुआं ही धुआं…शव आधे जले हुए Ajit Pawar Plane Crash Video Viral

क्रैश साइट से जो वीडियो सामने आ रही है उसमें देखा जा सकता है कि प्लेन के मलबा चारों तरफ बिखरा पड़ा है। दूर-दूर तक धुआं और तेज आग की लपटें देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें:- डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, विमान में सवार सभी लोगों की गई जान – Ajit Pawar Plane Crash

ajit panwar death plane crash

विमान भी दो हिस्सों में बंट गया। पूरा प्लेन जलकर खाक हो गया। कई जगहों पर शव भी दिखाई दे रहे हैं। जो आधे जले हुए है। इस दर्दनाक हादसे में सभी जिंदा जलकर मौत हो गई।

Ajit Pawar DEATH Plane Crash

अजित पवार की विमान क्रैश में दर्दनाक मौत Ajit Pawar Death Plane Crash

विमान जैसे ही क्रैश हुआ तेज आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर आसपास के गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए। लैंडिंग करते समय ये हादसा हुआ।लैंडिंग स्ट्रिप पास ही मौजूद है।

ये भी पढ़ें:- Who Was Ajit Pawar: 6 बार डिप्टी सीएम, 8 बार विधायक… जानें कौन थे अजित पवार?

ajit-pawar-plane-crash-video-viral

अजित पवार के साथ कुल पांच लोग विमान में सवार थे। जिसमें दो पायलट थे। ये एक निजी कंपनी का विमान था।

PLANE CRASH AJIT PAWAR

आपको बता दें कि पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने हैं। इसी के सिलसिले में अजित पवार की बारामती में बैठकें होनी थीं। लेकिन दुर्भाग्य से बैठकों से पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button