
Mussoorie Baba Bulle Shah Mazaar Vandalise: पहाड़ों की रानी मसूरी से एक मजार पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां पर बाबा वाला हिसार इलाके में स्थित 100 साल से अधिक पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बीते दिन देर शाम दो अन्य मजारों पर भी तोड़फोड़ की गई। इसके साथ ही दानपात्र को भी तोड़कर उसमें से पैसों को निकाल लिया गया। भाईचारे को चोट पहुंचाने वाली इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
मसूरी में 100 साल पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार पर तोड़फोड़ Mussoorie Baba Bulle Shah Mazaar Vandalise
मजार से जुड़े लोगों की माने तो ये स्थल बहुत लंबे समय से आस्था का केंद्र रहा है। यहां कई अलग-अलग समुदायों के लोग आते रहे हैं। इस घटना के बाद बाबा बुल्ले शाह मजार समिति के सदस्य और स्थानीय लोग वहां पहुंचे। मजार की हातत देख लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों ने इसे शहर की गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे पर हमला बताया है।

आपसी सहमति से स्थापति की गई थी मजार
बाबा बुल्ले शाह मजार समिति की माने तो स्कूल की भूमि पर ये मजार आपसी सहमति से स्थापति की गई थी। ये किसी भी तरह से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं था।
उन्होंने कहा कि ये जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से किया गया है। उन्होंने दोषियों को ढ़ूढकर उनपर सख्स कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो समिति और अनुयायी द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ अज्ञात लोग मजार पर जूते पहनकर चढें और उसके बाद हथौड़े से तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है।
इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। देर रात सीओ मसूरी मनोज असवाल मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मजार का निरीक्षण कर पूरी मामले की जानकारी ली। पुलिस की माने तो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। साथ ही जांच भी शुरू हो गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।