
Kotdwar News: कोटद्वार में शनिवार शाम एक डेढ़ साल की बच्ची को घर के सामने से गुलदार उठाकर ले गया। रात नौ बचे बच्ची का शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घर से माता-पिता के सामने मासूम को उठाकर ले गया गुलदार Kotdwar News
दरअसल ये पूरा मामला विकासखंड जयहरीखाल की ग्राम पंचायत बरस्वार का है। यहां पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र लाल की पोती याशिका शाम को अपने माता-पिता के साथ घर के आंगन में थी। तभी अचानक से गुलदार ने याशिका पर झपटा मार दिया। माता-पिता की आंखों के सामने गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद बच्ची की तलाश में जंगल में दौड़े।
गुलदार ने बनाया निवाला
काफी छानबीन करने पर लोगों को याशिका मिली। लेकिन तब तक गुलदार उसे निवाला बना चुका था। रात नौ बजे याशिका का शव बुरी हालत में मिला। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। ये घटना लैंसडौन वन विभाग के पालकोट जंगल इलाके की है।