Rudraprayag

अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरा ट्रक, दुर्घटना में चालक की मौत – Rudraprayag News

Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग रैंतोली के पास से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। जहां ट्रक चालक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर तुरंत ही एसडीआरएफ औऱ डीडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। जहां से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। अंधेरे और खड़ी ढलान के कारण रेस्क्यू टीमों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरा, दुर्घटना में चालक की हुई मौत Rudraprayag News

दरअसल ये घटना शनिवार रात की है। जहां सामान से लदा ट्रक ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। रुद्रप्रयाग मुख्यालय में रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने अपना सतुंलन खो दिया। जिससे अनियंत्रित होकर वो अलकनंदा नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर SDRF, DDRF की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चालक को निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button