Dehradunhighlight

BJP दफ्तर के बाहर लगे बैनर से दुष्यंत गौतम की फोटो गायब, महेंद्र भट्ट ने बताई वजह

देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) के बाहर लगे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के स्वागत बैनर ने उत्तराखंड की सियासत में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। बैनर में जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं की तस्वीरें लगी हैं, वहीं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का फोटो गायब होना अब राजनीतिक हलकों में सवालों का विषय बन गया है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है।

BJP दफ्तर के बाहर लगे बैनर में दुष्यंत गौतम की फोटो गायब

बैनर सामने आने के बाद से ही पार्टी के भीतर और बाहर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। खासतौर पर इसलिए भी क्योंकि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दौरान उर्मिला सनावर ने दुष्यंत गौतम को VIP बताया था। ऐसे में बैनर से फोटो हटने को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

महेंद्र भट्ट ने दी सफाई

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैनर से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की फोटो गायब होने पर कहा कि यह डिजाइन दिल्ली से ही आया है। इसमें किसी तरह का राजनीतिक संदेश तलाशना गलत है। प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले को लेकर जो भी चर्चाएं चल रही हैं, वे पूरी तरह कोरी अफवाह हैं और पार्टी में सब कुछ सामान्य है।

ये भी पढ़ें: Ankita bhandari case: दुष्यंत गौतम को HC से मिली बड़ी राहत, सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button