highlight

कुंभ 2027 की तैयारी तेज: CM ने दिए सख्त निर्देश, बोले समय से हो घाट और पार्किंग की व्यवस्था

हरिद्वार कुंभ 2027 को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर सीएम की बैठक

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कुंभ मेला 2027 से जुड़े सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूरे किए जाएं। उन्होंने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत कर समय पर पूरा करने और सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि मास्टर प्लान के तहत सभी सेक्टर, मार्ग, पार्किंग, घाट और कैंप स्थलों को चिन्हित किया जाए। नए घाटों का निर्माण, कांगड़ा घाट का विस्तार और मौजूदा घाटों की मरम्मत समय से पूरी की जाए। साथ ही मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए।

मास्टर प्लान बनाने पर दिया जोर

सीएम धामी ने हरिद्वार गंगा कॉरिडोर और बहादराबाद-श्यामपुर बाईपास परियोजना को कुंभ की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए जल्द पूरा करने को कहा। इसके अलावा श्यामपुर, गैंडीखाता और चंडीघाट क्षेत्र में विशेष टेंट लगाने के लिए मास्टर प्लान बनाने पर भी जोर दिया।सीएम धामी ने यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर शटल सेवा भी शुरू की जाए। आंतरिक मार्गों की मरम्मत समय से हो ताकि स्थानीय लोगों को भी लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें: कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर CS की बैठक, तीर्थ यात्रियों के लिए वन-वे पैदल मार्ग बनाने के दिए निर्देश

जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट अपनाने के दिए निर्देश

सीएम ने कुंभ क्षेत्र में स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष बल देते हुए जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट अपनाने को कहा। सीएम ने महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था, घाटों और गंगा तटों पर 24 घंटे सफाई और हरकी पैड़ी पर आरती और बैठने की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी जोर दिया। सीएम ने कहा कि हर घाट पर लाइफगार्ड, सुरक्षा रस्सी और मोटर बोट की उपलब्धता होनी चाहिए।

कुंभ मेला तैयारियों की हर 15 दिन में समीक्षा करेंगे CM

मुख्यमंत्री धामी ने मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने, अस्थायी अस्पताल, एम्बुलेंस और मोबाइल चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही डिजिटल सेवाओं के उपयोग, मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और सूचना केंद्रों के माध्यम से श्रद्धालुओं को रियल-टाइम सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। सीएम ने मुख्य सचिव को कुंभ मेला तैयारियों की हर 15 दिन में समीक्षा करने के आदेश दिए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button