highlight

दरगाह क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण, जायरीनों की सुविधा के लिए लिया फैसला

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स मेले की तैयारियों को लेकर दरगाह क्षेत्र में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया। प्रशासन ने दरगाह के मुख्य मार्ग, जीरो जोन और आसपास में लगी अस्थायी ठेली, रेडी, दुकानों को हटाया और कुछ को खुद से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

प्रशासन ने लिया उर्स मेले की तैयारियों का जायजा

प्रशासन के निर्देश के बाद कुछ दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। बता दें कि पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स मेला चांद दिखाई देने पर 24 अगस्त को शुरू होगा। मेले की तैयारियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नयाब तहसीलदार, नगर पंचायत ईओ और दरगाह प्रबंधक ने दरगाह क्षेत्र के पहाड़ी बाजार, तालाब किनारे, जीरो जोन, पीपल चौक हज हाउस जैसे स्थानों के सामने से जेसीबी से अतिक्रमण हटाया।

दरगाह क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण, जायरीनों की सुविधा के लिए लिया फैसला
दरगाह क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण

नियमित निगरानी करेगा प्रशासन

प्रशासन की टीम का कहना है कि उर्स मेले में अतिक्रमण के कारण जायरीनों को आने-जाने में परेशानी होगी। साथ ही इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। अतिक्रमण हटने से रास्ते चौड़े हो जाएंगे और श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु कर दिया है। साथ ही नियमित निगरानी की जा रह है।

ये भी पढ़ें: रुड़की पहुंचा 81 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था, छावनी में तब्दील दिखा स्टेशन, उर्स में होंगे शामिल

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button