UttarakhandBig News

शासन ने किया बड़ा फेरबदल, इन IAS officer का किया ट्रांसफर, लिस्ट जारी

IAS officer transfer : उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई अधिकारीयों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शासन ने ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी कर दी है।

शासन ने इन IAS officer का किया ट्रांसफर

शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी के पद पर तैनात दीपक चौहान को अब संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा IAS राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है।

लिस्ट देखें




uttarakhand IAS transfer list
इन अफसरों का किया ट्रांसफर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button