Saina Nehwal Divorce Cancelled: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal ) एक बार फिर सुर्खियों में है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप (P Kashyap) से अलग होने का फैसला वापस ले लिया है। दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं। इस बात की जानकारी साइना नेहवाल ने शनिवार दो अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

19 दिन में पहले लिया था अलग होने का फैसला Saina Nehwal Divorce
बता दें कि 13 जुलाई की रात को साइना ने पति से अलग होने की घोषणा की थी। 19 दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि वो अपने पति से अलग होने जा रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा, “कभी-कभी जिंदगी हमें अलग राहों पर ले जाती है। काफी सोच-विचार और बातचीत के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला लिया है।
हम शांति, आत्म-विकास और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन को प्राथमिकता दे रहे हैं। खुद के लिए और एक-दूसरे के लिए। मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और आगे के सफर के लिए कश्यप को शुभकामनाएं देती हूं। कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें और समझने के लिए धन्यवाद।”
ये भी पढ़ें:- Saina Nehwal Net Worth: लग्जरी लाइफ जीती है साइना नेहवाल, करोड़ों की है नेट वर्थ
तलाक का फैसला लिया वापस Saina Nehwal Divorce Cancelled
हालांकि अब 19 दिन बाद एक बार फिर दोनों साथ आए है। दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका दे रहे है। साइना ने अपने पति के साथ फोटो शेयर की। जिसको देखकर लग रहा है कि वो पहाड़ों में घूम रही हैं।
साइना और पारुपल्ली ने कोलैबोरेशन में तस्वीर साझा कर लिखा, “कभी-कभी दूरियां आपको लोगों की अहमियत बता देती हैं. यहां हम दोनों हैं और फिर एक बार कोशिश कर रहे हैं।”



