Big NewsHaridwar

बेटी के साथ यौन शोषण : हरिद्वार से देहरादून तक कई होंगे बेनकाब, नेताओं और अधिकारियों की बढ़ी धड़कन

हरिद्वार के चर्चित यौन शोषण मामले में भाजपा की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रेमी सुमित पटवाल के साथ नाबालिग के शोषण के आरोप में जेल में बंद अनामिका को लेकर एसआईटी अब कई परतें खंगाल रही है।

यौन शोषण मामले में कई सफेदपोश चेहरे होंगे बेनकाब

सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने हाल ही में अनामिका और सुमित को आगरा और मथुरा ले जाकर वहां के होटलों में ठहरने के रिकॉर्ड खंगाले। टीम आगरा के एक होटल पहुंची, जहां रजिस्टर चेक करने पर कुछ नए नाम सामने आए हैं। हालांकि फिलहाल इन नामों को गोपनीय रखा गया है। बताया जा रहा है कि ये वही जगहें हैं जहां पीड़िता ने पहले ही सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए थे। अब एसआईटी की जांच इन नए नामों के सामने आने के बाद और भी दिलचस्प मोड़ ले सकती है।

अनामिका के पति ने दी थी तहरीर

बता दें इस मामले की शुरुआत जून में हुई थी, जब अनामिका के पति ने रानीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पत्नी अनामिका पर गंभीर आरोप लगाए थे। तहरीर में कहा गया था कि अनामिका ने उनकी नाबालिग बच्ची का यौन शोषण अपने प्रेमी और उसके दोस्त से करवाया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनामिका, सुमित पटवाल और दोस्त शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें : पूर्व BJP नेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी का कराया गैंग रेप, अब हुई गिरफ्तार

कम वक्त में ही अनामिका ने राजनीति में किया था बड़ा मुकाम हासिल

कांड के खुलासे के बाद भाजपा ने अनामिका को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद भी वह विवादों से घिरी रही, खासकर तब जब जेल से मोबाइल इस्तेमाल करने का मामला सामने आया। अब जांच में अनामिका के राजनीतिक सफर और उसके ‘तेज उठान’ की भी चर्चा हो रही है। जानकार बताते हैं कि हरिद्वार की भाजपा राजनीति में अनामिका ने बेहद कम वक्त में बड़ा मुकाम हासिल किया। इस दौरान उन्हें कुछ नेताओं और अफसरों का साथ मिला। जांच अगर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ती है, तो कई बड़े नाम और सफेदपोश चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button