Haridwar : पूर्व BJP नेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी का कराया गैंग रेप, अब हुई गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूर्व BJP नेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी का कराया गैंग रेप, अब हुई गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
In Karnataka, he kept his wife imprisoned in the house for 12 years, did not even let her go to the toilet, read here

हरिद्वार से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपनी ही नाबालिग बेटी का अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से यौन शोषण कराया. पति की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला भाजपा की पूर्व नेत्री बताई जा रही है.

पूर्व BJP नेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी का कराया गैंग रेप

बताया जा रहा है कि महिला का काफी समय से अपनी पति के साथ विवाद चल रहा था. जिस वजह से महिला अपने प्रेमी के साथ रहती थी. पीड़िता एक महीने से अपने पिता के साथ ही रह रही थी. इस दौरान वो काफी गुमसुम थी. पिता ने बेटी से इसका कारण पूछा. जिसके बाद 13 साल की बच्ची ने जो बताया उसे सुन बच्ची के पिता के होश उड़ गए.

आरोपी महिला और उसका प्रेमी अरेस्ट

नाबालिग ने अपनी मां अनामिका पर आरोप लगाया कि उसने अपने प्रेमी और अन्य लोगों से उसका यौन शोषण कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की और बच्ची का मेडिकल कराया. जिसमे आरोप सही पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर दिया है. जबकि एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.

2024 में महिला को कर दिया था पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त

मामले को लेकर हरिद्वार से भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि अनामिका शर्मा को पार्टी ने अगस्त 2024 में ही सभी दायित्व से मुक्त कर दिया था. फिलहाल महिला पर भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पद नहीं था.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।