Dehradunhighlight

चोरी के शक में युवकों ने किया नाबालिग को कमरे में बंद, किशोरी ने लगाया मौत को गले

देहरादून के डोईवाला में शनिवार को कुड़कावाला में स्थित एक क्रेशर में नाबालिग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से चार युवकों को हिरासत में लिया है.

चोरी के शक में युवकों ने किया नाबालिग को कमरे में बंद

मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को प्लॉट में कबाड़ बीनने आई दो लड़कियों को वहां काम कर रहे चार युवकों ने कथित रूप से लोहे की चोरी करने के शक में रोका था. इस दौरान उनमें से एक लड़की मौके से भाग निकली, जबकि दूसरी को युवकों ने पकड़कर एक कमरे में बैठा दिया. युवकों ने खुद पुलिस को कॉल कर बताया कि एक लड़की चोरी करते पकड़ी गई है और उसे कमरे में बंद किया गया है.

किशोरी ने की आत्महत्या

कुछ देर बाद उन्हीं युवकों ने पुलिस को जानकारी दी कि लड़की ने कमरे में फांसी लगा ली है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की को फंदे से लटका पाया. घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस क्रेशर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस ने दिए क्रेशर को सील करने के निर्देश

पुलिस ने सूचना देने वाले चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने तहसीलदार को रिपोर्ट भेजकर क्रेशर को भी सील करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है मृतका के परिजन केशवपुरी बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Live video बनाकर शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button