Entertainmenthighlight

अच्छा तो ये इंजेक्शन बने Shefali Jariwala की मौत का कारण?, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

शेफाली जरीवाला(Shefali Jariwala Death) की अचानक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका यूं चले जाना किसी को भी हैरान कर रहा है। लेकिन अब इस मामले में जो बातें सामने आई हैं वो इसे और पेचीदा बना रही हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि शेफाली पिछले कई सालों से एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 7–8 वर्षों से वो नियमित रूप से इंजेक्शन(anti aging injection) और सप्लिमेंट ले रही थीं। जो उन्होंने एक डॉक्टर की सलाह पर शुरू किए थे।

shefali jariwala parag tyagi first-reaction

ये इंजेक्शन बने शेफाली जरीवाला की मौत का कारण? Shefali Jariwala Death Reason

27 जून को उनके घर पूजा थी इसलिए शेफाली व्रत पर थीं। लेकिन उसी दिन उन्होंने एक एंटी-एजिंग इंजेक्शन भी लिया। पुलिस को शक है कि व्रत की स्थिति में इस तरह की दवा लेना उनके कार्डियक अरेस्ट की वजह हो सकती है।

बता दें कि घटना की रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ी। वो कांपने लगीं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। घर पर मौजूद पति पराग त्यागी और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घर से कई तरह की दवाएं बरामद

फॉरेंसिक टीम ने शेफाली के घर से कई तरह की दवाएं बरामद की हैं। जिनमें एंटी-एजिंग वायल्स, विटामिन्स और गैस्ट्रिक मेडिकेशन शामिल हैं। अब इन दवाओं की लैब में जांच की जा रही है। ताकि ये स्पष्ट हो सके कि मौत की असल वजह क्या रही।

विवाद या झगड़े के नहीं मिले संकेत

फिलहाल पुलिस को किसी घरेलू विवाद या झगड़े के संकेत नहीं मिले हैं। अब तक परिवार वालों और अस्पताल स्टाफ समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मेडिकल जांच की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 2002 में ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से घर-घर में पहचान बनाने वाली शेफाली टीवी और म्यूज़िक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा थीं। उनकी मौत को लेकर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। जिनके जवाब आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।

Back to top button